April 17, 2025 1:49 pm

Cricket Live Score

आज का शेर

ज़िंदा रहने की ये तरकीब निकाली मैंने,
अपने होने की ख़बर सब से
छुपा ली मैंने,
जब ज़मीं रेत की मानिंद
सरकती पाई,
आसमाँ थाम लिया,
जान बचा ली मैंने

अलीना इतरत

IND vs ENG: टीम इंडिया ने जीता पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला T-20

12.5 ओवर में 133 रन का लक्ष्य हासिल कर टीम इंडिया ने बनाया कीर्तिमान, चार साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। 133 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में हासिल कर लिया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 130 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सबसे कम ओवरों में जीत है। टीम इंडिया ने इस मामले में चार साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सबसे तेज 130+ रन का चेज
दरअसल, इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 130 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सबसे कम ओवर में चेज का रिकॉर्ड 15.2 ओवर का था। भारत ने ऐसा 2021 में नामीबिया के खिलाफ किया था। वहीं, 2024 में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी 15.2 ओवर में 130+ रन के लक्ष्य का पीछा किया था। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी20 में भारत ने इन सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी ने इंग्लैंड को हार मानने पर मजबूर कर दिया।

अर्शदीप-हार्दिक भी खास लिस्ट में

इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी। इस मैच में अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने भी खास उपलब्धि हासिल की। अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके नाम 97 विकेट हैं। अर्शदीप ने चहल को पीछे छोड़ा। चहल के नाम 96 विकेट हैं। हार्दिक लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उनके नाम 91 और भुवनेश्वर कुमार के नाम 90 विकेट हैं। वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। इसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम 132 रन बना सकी। इंग्लिश टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। 

अभिषेक की तूफानी पारी

जवाब में भारत ने अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी की बदौलत जीत हासिल की। अभिषेक ने 20 गेंद में अर्धशतक जड़ा, जो कि टी20 में भारत के लिए भारतीय मैदान पर संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। अभिषेक ने 34 गेंद में पांच चौके और आठ छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली। संजू सैमसन ने 26 रन बनाए। तिलक वर्मा 19 रन और हार्दिक पांड्या तीन रन बनाकर नाबाद रहे। अगला टी20 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।

Leave a Comment

Rashifal

और पढ़ें