वित्त मंत्री ने एलान किया कि 12 लाख रुपए की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए टैक्स स्लैब को 7 लाख रुपए से बढ़ाकर 12 लाख रुपए कर दिया गया है. सैलरीड कर्मचारियों के लिए 75,000 रुपए के स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Deduction) के साथ कुल टैक्स छूट 12,75,000 रुपए हो जाती है.