ज़िंदा रहने की ये तरकीब निकाली मैंने,
अपने होने की ख़बर सब से छुपा ली मैंने,
जब ज़मीं रेत की मानिंद सरकती पाई,
आसमाँ थाम लिया, जान बचा ली मैंने
अलीना इतरत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपडेटेड टैक्स रिटर्न (Updated Tax Return) फाइल करने की समय सीमा को 2 साल की मौजूदा सीमा से 4 साल करने का प्रस्ताव किया गया है.