April 17, 2025 3:12 pm

Cricket Live Score

आज का शेर

ज़िंदा रहने की ये तरकीब निकाली मैंने,
अपने होने की ख़बर सब से
छुपा ली मैंने,
जब ज़मीं रेत की मानिंद
सरकती पाई,
आसमाँ थाम लिया,
जान बचा ली मैंने

अलीना इतरत

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, इस बार बजट “बढ़िया और मजबूत नींव रखने वाला” होगा

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज संकेत दिया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक फरवरी को एक दूरदर्शी और देश की मजबूत नींव रखने वाला केंद्रीय बजट संसद में पेश किया जाएगा। पीयूष गोयल ने कहा: “1 फरवरी को पेश किया जाने वाला बजट बढ़िया होगा।  यह एक दूरदर्शी बजट होगा जिसका लक्ष्य अगले ढाई वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना होगा। इसका उद्देश्य भारत की अर्थव्यवस्था को आज के 350 लाख करोड़ रुपये से दस गुना बढ़ाकर 3500 लाख करोड़ रुपये करना है और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि 140 करोड़ भारतीयों को इसका लाभ मिले। केंद्रीय बजट उस लक्ष्य की नींव रखेगा।”

Leave a Comment

Rashifal

और पढ़ें