September 2, 2025 8:47 pm

Cricket Live Score

मोबाइल_कोर्ट के माध्‍यम से किया गया भूमि संबंधित प्रकरण का निराकरण

कलेक्‍टर श्री किशोर कुमार कन्‍याल के नवाचार मोबाइल कोर्ट के माध्‍यम से भूमि संबंधित मामलों काआपसी समन्‍वय के माध्‍यम से त्‍वरित समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील बमोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बमोरी (ग्राम बमोरी) मे दिनांक 07 जून 25 को आयोजित मोबाईल कोर्ट में की गई कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है :-

आवेदक लक्ष्मण पुत्र वालमुकुद जाति गुर्जर निवासी बमोरी द्वारा कलेक्‍टर के समक्ष जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि हमारे पड़ोसी मुरारी, गिर्राज गुर्जर पुत्रगण हरिसिंह गुर्जर द्वारा आवादी एवं गुर्जर मोहल्ला से शासकीय तलैया की ओर जाने वाले परंपरागत रास्ता एवं नाली को अवरुद्ध कर दिया है जिससे आसपास गन्दगी एवं आने जाने में परेशानी हो रही है। जिसे लेकर उभ्यपक्ष में मध्य विवाद भी हुआ तथा थाने में भी आवेदन प्रस्तुत किया गया था।।

उक्त विवाद को आज मोबाईल कोर्ट कार्यवाही के दौरान उभयपक्ष की आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर सुलझाया गया तथा उभयपक्ष द्वारा अपना कच्चा कोट हटाकर 13 फ़ीट चौड़ा पक्का रास्ता (मौके पर ही उभ्यपक्ष को सीमाएं भी समझाई गई) बनवाने हेतु सहमति दी गई। मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव को सी सी रोड निर्माण कर पक्का रास्ता बनाने एवं नाली निर्माण हेतु निर्देशित भी किया गया । सहमति वावत पंचनामा भी तैयार किया गया।  मोबाइल कोर्ट आयोजन के दौरान तहसीलदार बमोरी देवदत्त गोलिया, एएसआई मौकम सिंह, पटवारी ग्राम, ग्राम कोटवार तथा राजस्व व पुलिस का अमला उपस्थित रहा।

Leave a Comment

Rashifal

और पढ़ें