September 2, 2025 8:47 pm

Cricket Live Score

मलखंब दल रवाना, खिलाड़ी प्रयागराज महाकुम्भ में करेंगे प्रदर्शन

उत्तरप्रदेश सरकार के आमंत्रण पर मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग के जनजातीय लोककलां एवं बोली विकास अकादमी द्वारा प्रयागराज महाकुम्भ में मध्यप्रदेश के राजकीय खेल #मलखम्ब के प्रदर्शन के लिए शाजापुर एवं उज्जैन के खिलाड़ियों का संयुक्त दल आज प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। शाजापुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण शाजापुर एवं उज्जैन के मलखंब प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक मध्यप्रदेश मण्डप महाकुंभ मेला परिसर सेक्टर-01 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्व पटरी प्रयागराज में मलखंब प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है। यह दल द्रोणाचार्य अवार्डी श्री योगेश मालवीय के नेतृत्व में प्रदर्शन के लिए आज प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र हार्डिया ने मंगल यात्रा एवं मलखंब के उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

Rashifal

और पढ़ें