April 17, 2025 3:03 pm

Cricket Live Score

आज का शेर

ज़िंदा रहने की ये तरकीब निकाली मैंने,
अपने होने की ख़बर सब से
छुपा ली मैंने,
जब ज़मीं रेत की मानिंद
सरकती पाई,
आसमाँ थाम लिया,
जान बचा ली मैंने

अलीना इतरत

पत्रकारों से रूबरू हुए नवागत कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल

विकसित गुना और विजन-2047 रहेगा लक्ष्य। कुछ ऐसा करें कि हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को गुना बुला सकें

गुना। जिले के नवागत कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल गुरुवार को जिले के पत्रकारों से रूबरू हुए। कलेक्टर ने अपनी कार्यप्रणाली स्पष्ट करते हुए बताया कि उनका लक्ष्य विकसित गुना और विजन-2047 है। प्रयास रहेगा कि जिस तरह प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है, उनके सपने को साकार करने में गुना भी भागीदारी दर्ज कराए।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कलेक्टर ने गुना जिले के विकास और आगामी कार्ययोजना को धरातल पर उतारने के लिए सहयोग मांगा है। कान्याल ने कहाकि जिले के पत्रकार उन्हें बड़े मुद्दों पर सुझाव दें, वे निश्चित ही गौर करेंगे और उनके सुझावों पर अमल किया जाएगा।

नवागत कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि वे सकारात्मक विचारधारा के साथ काम करते हैं। इसलिए पत्रकारों से अपेक्षा है कि वे सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ विकास योजनाओं पर चर्चा करें और भविष्य की रणनीति पर सुझाव भी प्रेषित करें। विजन-2047 का लक्ष्य लेकर गुना जिले में अपना कामकाज शुरु करते हुए कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल ने बताया कि वे चाहते हैं गुना में बड़े स्तर के विकास कार्य कराए जाएं। ताकि जिले में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया जा सके। इस दिशा में वे निरंतर प्रयास करेंगे।

…ताकि भोपाल-इंदौर न जाना पड़े
कलेक्टर ने गुना में संसाधनों का इजाफा करने की मंशा जाहिर करते हुए कहाकि इंदौर और भोपाल जाने वाले लोगों को इसी जिले में सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए जिला प्रशासन आज से ही काम करेगा। कलेक्टर के मुताबिक वे कल पर किसी काम को नहीं टालना चाहते हैं, यही संदेश उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को दिया है। जिला प्रशासन अपने कामों को समय से पहले करने की कोशिश करेगा, ताकि लोगों को भी इसका लाभ मिल सके। हालांकि विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए कलेक्टर ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करने की बात कही है। उन्होंने कहाकि वे जल्द ही सामाजिक और रचनात्मक कार्यों की शुरुआत करेंगे। सबसे पहले पत्रकारों और प्रशासन द्वारा जिले में पौधारोपण शुरु किया जाए।

हर महीने 3 अधिकारी होंगे सम्मानित
कलेक्टर ने अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन हर महीने उत्कृष्ट करने वाले तीन अधिकारी-कर्मचारियों को पुरुस्कृत करेगा। कलेक्टर ने अपने अधीनस्थों से कहा है कि वे काम का आनंद लें और अच्छा कार्य करते हुए शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन करें।

Leave a Comment

Rashifal

और पढ़ें