April 17, 2025 2:54 pm

Cricket Live Score

आज का शेर

ज़िंदा रहने की ये तरकीब निकाली मैंने,
अपने होने की ख़बर सब से
छुपा ली मैंने,
जब ज़मीं रेत की मानिंद
सरकती पाई,
आसमाँ थाम लिया,
जान बचा ली मैंने

अलीना इतरत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मची भगदड़ पर RPF की रिपोर्ट: प्लेटफॉर्म बदलने के अनाउंसमेंट की वजह से हुआ हादसा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे को लेकर RPF ने एक रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक, रात 8 बजे शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना होने के बाद प्लेटफार्म पर यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़ जुटने लगी थी। प्लेटफार्म नंबर 12, 13, 14, 15,16 पर जाने वाले रास्ते पूरी तरह जाम हो गए थे। रात 8:45 पर अनाउंसमेंट हुआ कि प्रयागराज के लिए  जाने वाली कुंभ स्पेशल स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 12 से जाएगी लेकिन उसके कुछ समय बाद दोबारा बाद स्टेशन पर घोषणा हुआ कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 से जाएगी जिसके बाद यात्रियों ने भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। 

धक्का मुक्की के बाद मची भगदड़

अनाउंसमेंट सुनकर प्लेटफार्म 12- 13 और 14-15 से प्रयागराज स्पेशल के यात्री सीढ़ियों के रास्ते फुटओवर ब्रिज 2 और 3 पर चढ़ने के लिए भागे इसी दौरान दूसरी ट्रेन के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे जिनके बीच धक्का मुक्की हुई और भगदड़ मच गई। यह हादसा रात 8 बजकर 48 मिनट पर हुआ था।  

भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। एक अधिकारी के अनुसार, बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमना सख्त वर्जित है। इस नियम को लागू करने और यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। टीमें प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या पर कड़ी नज़र रख रही हैं ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके। भगदड़ में 30 लोग घायल भी हुए हैं।

Leave a Comment

Rashifal

और पढ़ें