April 17, 2025 3:29 pm

Cricket Live Score

आज का शेर

ज़िंदा रहने की ये तरकीब निकाली मैंने,
अपने होने की ख़बर सब से
छुपा ली मैंने,
जब ज़मीं रेत की मानिंद
सरकती पाई,
आसमाँ थाम लिया,
जान बचा ली मैंने

अलीना इतरत

जीजी फ्लाईओवर  का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री ने

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल में ₹154 करोड़ की लागत से नवनिर्मित जीजी फ्लाईओवर का उद्घाटन कर भोपालवासियों को समर्पित किया।

राजधानी के सबसे बड़े इस फ्लाईओवर से न केवल नागरिकों के लिए आवागमन सुगम होगा, अपितु समय की भी बहुत बचत होगी। प्रदेशभर में हो रहे अधोसंरचना विस्तार से निश्चित ही विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि के प्रयासों को नव गति मिलेगी। प्रदेश का हर क्षेत्र विकसित हो, नागरिकों का जीवन सरल और सुखद हो, यही हमारा संकल्प है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री Rakesh Singh जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री VD Sharma जी, महापौर  MALTI RAI जी समेत अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Rashifal

और पढ़ें