#गुना – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में मनरेगा योजनान्तर्गत तैयार की जाने वाली वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना की समीक्षा बैठक ली गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कौशिक द्वारा सर्वप्रथम वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में स्वीकृत कार्यों के विरुद्ध पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए बीते वर्षों की प्रगति के आधार पर वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दिये गये। शासन के निर्देशानुसार 60:40 का रेशो व्यवस्थित करने के निर्देश भी सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिये गये। साथ ही उन्होंने वर्ष 2024-25 के 362 कार्यों को पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में सीईओ द्वारा वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए कपिलधारा कूप, किचिनशेड, शौचालय, नाडेप, नर्सरी, पंचायत भवन, परकोलेशन टेंक, प्लान्टेशन, खेल मैदान, रिचार्ज पिट, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, सोकपिट एवं ट्रेंच आदि लिये जाने वाले कार्यों में शासन के निर्देशानुसार प्राथमिकता का ध्यान रखते हुए कार्ययोजना में कार्य सम्मिलित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने एक-एक पंचायत की कार्ययोजना एवं जीआईएस प्लान की भी समीक्षा की। उन्होंने पंचायत की कार्ययोजना एवं जीआईएस प्लान में कुछ आवश्यक संशोधन करने के निर्देश समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिये।
बैठक में श्रीमती राजेश्वरी बघेल कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गुना, श्री गौरव यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरोन, श्री पुष्पेन्द्र व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बमोरी, श्री अमित सोनी प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चांचौड़ा, श्री गौरव खरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना, श्रीमती मोनिका झारिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राघौगढ़, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं एपीओ जनपद पंचायत समस्त उपस्थित रहे।