April 17, 2025 3:28 pm

Cricket Live Score

आज का शेर

ज़िंदा रहने की ये तरकीब निकाली मैंने,
अपने होने की ख़बर सब से
छुपा ली मैंने,
जब ज़मीं रेत की मानिंद
सरकती पाई,
आसमाँ थाम लिया,
जान बचा ली मैंने

अलीना इतरत

गुना – कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में लगी आग पर पाया नियंत्रण, कोई जनहानि नहीं

शहर के जगदीश कॉलोनी स्थित एक व्यावसायिक परिसर में रविवार शाम अचानक लगी आग पर नियंत्रण पा लिया है। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों की मदद से मौके पर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शाम करीब 4:30 घटना स्थल शांति पब्लिक स्कूल के पास स्थित एक तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स में आग लग गई थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले हल्का धुआं उठा, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, एसडीएम श्रीमती शिवानी पांडे, तहसीलदार श्री जी.एस.बैरवा, नगर पालिका सीएमओ श्री तेजसिंह यादव और कोतवाली थाना प्रभारी श्री ब्रजमोहन भदौरिया मौके पर उपस्थित होकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। आग बुझाने के लिए नगर पालिका तीन फायर ब्रिगेड सहित नगरपालिका , राजस्व अमला मौजूद था आग के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है।

Leave a Comment

Rashifal

और पढ़ें