
गुना कलेक्टर कार्यालय में सोमवार शाम जमकर हंगामा हुआ। ADM कोर्ट में शादी करने पहुंचे एक जोड़े को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दूल्हे की बहन के साथ दुल्हन के परिवार ने मारपीट कर दी। जानकारी के अनुसार युवती चांचौड़ा क्षेत्र की निवासी है, जबकि युवक राघौगढ़ इलाके का रहने वाला है। दोनों एक-दूसरे को पिछले एक साल से पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे। पारिवारिक सहमति न मिलने पर दोनों ने पिछले महीने मंदिर में शादी की, फिर युवक के गांव में सामाजिक रीति-रिवाजों से विवाह किया।

कपल ने ADM कोर्ट में एक महीने पहले शादी का आवेदन दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने नियमानुसार विज्ञप्ति जारी की और सोमवार की तारीख तय की गई। युवक-युवती गवाहों के साथ तय समय पर कोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पार्किंग स्टैंड के पास दोनों पक्षों में बहस और मारपीट शुरू हो गई। कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। इसके बाद कपल ADM कोर्ट में पहुंचे, जहां वकील की मौजूदगी में शादी की प्रक्रिया पूरी की गई। हालांकि, पूरे समय कलेक्ट्रेट में तनाव भरा माहौल बना रहा। अंत में दोनों को सुरक्षा के बीच ही रवाना किया गया।