कांग्रेस ने देश में फ्री एंड फेयर इलेक्शन के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए एक ‘EAGLE’ टीम बनाई है. EAGLE यानी Empowered Action Group of Leaders and Experts. ये टीम चुनाव-दर-चुनाव परीणामों और वोटर लिस्ट का विश्लेषण करेगी और एक रिपोर्ट पार्टी लीडरशिप को सौंपेगी. ‘EAGLE’ को सबसे पहला काम महाराष्ट्र चुनाव को लेकर दिया गया है, जहां वे वोटर लिस्ट मैनिपुलेशन के मसले पर एक विस्तृत रिपोर्ट हाई कमान को सौंपेंगे.