तालाब के जीर्णोद्धार के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

फोर्थ पिलर। डिजिटल डेस्क। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने आज भुजरिया तालाब का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी पाण्डे एवं तहसीलदार श्री जीएस बैरवा भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री कन्याल ने आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए तालाब की जलभराव क्षमता, पानी की निकासी व्यवस्था एवं वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जाकर जल प्रवाह की दिशा और रुकावटों का निरीक्षण किया।

तालाब के जीर्णोद्धार के लिए कलेक्टर ने गहरीकरण कार्य कराने एवं समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नक्शे के माध्यम से तालाब की सीमाओं का अवलोकन कर अवैध अतिक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री कन्याल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि तालाब की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये शीघ्र कार्रवाई की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि नालों का गंदा पानी सीधे तालाब में प्रवेश न करें।

इसके लिए एक प्रभावी योजना बनाकर कार्यान्वयन किया जाए, जिससे तालाब की स्वच्छता और जल गुणवत्ता बनाए रखी जा सके।कलेक्टर श्री कन्याल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तालाब के संरक्षण एवं विकास को प्राथमिकता दी जाए, ताकि यह स्थानीय जनता के लिए उपयोगी एवं पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध बना रह सके।