April 17, 2025 2:44 pm

Cricket Live Score

आज का शेर

ज़िंदा रहने की ये तरकीब निकाली मैंने,
अपने होने की ख़बर सब से
छुपा ली मैंने,
जब ज़मीं रेत की मानिंद
सरकती पाई,
आसमाँ थाम लिया,
जान बचा ली मैंने

अलीना इतरत

आते जाते कलेक्टरों ने टेकरी पर माथा टेका

गुना. जिले में आज कलेक्टर की बदली हो गई.नवागत कलेक्टर किशोर कान्याल ने ने वर्तमान कलेक्टर सत्येंद्र सिंह से पदभार ग्रहण किया लेकिन दोनों ही कलेक्टरों ने अपनी नई पदस्थापना से पहले हनुमान टेकरी पर जाकर पूजा अर्चन किया.

श्योपुर से तबादला होकर आए किशोर कन्याल ने जिले में प्रवेश करते ही सबसे पहले टेकरी सरकार को ढ़ोक लगाई.वहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन करने के साथ पूजा भी की और उसके बाद गुना कलेक्टर का दायित्व संभाल लिया. इसके तुरंत बाद कलेक्टर ने जिलाधिकारी की परिचयात्मक बैठक ली और अपनी प्राथमिकताएं बता दी. उधर दूसरी ओर भोपाल रवाना होने से पहले निवर्तमान कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने भी टेकरी सरकार पहुंचकर दर्शन किए.

डा. सत्येंद्र सिंह ने किया टेकरी सरकार पर मुकुट भेंट : कलेक्टर डा. सत्येंद्र सिंह को स्थानांतरण की खबर मिलते ही उन्होंने सपरिवार टेकरी सरकार के दर्शन कर पूजन अर्चन किया एवं अपनी अगाध आस्था के चलते टेकरी सरकार के दरबार में चाँदी का मुकुट भेंट किया ।दरअसल कुछ दिनों पहले टेकरी मंदिर पर बालाजी के गहनों की चोरी से ज़िलाधीश डा. सत्येंद्र सिंह भी कॉफी व्यथित थे एवं उन्होंने संकल्प लिया था Pकि वे दरवार में एक मुकुट भेंट करेंगे और अपनी भावनाओं से श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को भी अवगत कराया दिया था । उनके द्वारा किये गए कार्यों को सदैव याद रखा जायेगा ।श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा ज़िलाधीश डा सत्येंद्र सिंह का स्थानांतरण होने पर भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित कर राम नाम की पट्टिका पहनाईं गई चिर स्मृतियों के रूप में टेकरी सरकार का एक आकर्षक चित्र भेंट किया गया । सभी के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

Leave a Comment

Rashifal

और पढ़ें