
फोर्थ पिलर। डिजिटल डेस्क। अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद मेघानीनगर इलाके में यह हादसा हुआ है. गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का यात्री विमान क्रैश हो गया. यह बोइंग विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही एयरपोर्ट से सटे मेघानीनगर इलाके में हादसा का शिकार हुआ. प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे.

टेक ऑफ के कुछ देर बाद हादसा विमान ने गुरुवार दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और दो मिनट के बाद ही 1 बजकर 40 मिनट बाद क्रैश हो गया. प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे. विमान का एक हिस्सा मेघानीनगर स्थित रेजिडेंट डॉक्टर्स के हॉस्टल पर जाकर गिरा और वहीं अटक गया. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.